Vikrant Shekhawat : Aug 22, 2020, 12:12 PM
Audi India अपनी अब तक की सबसे पावरफुल एसयूवी को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसे 27 अगस्त, 2020 को लॉन्च करेगी। Audi ने इसी साल अपनी Q8 को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी इसके पावरफुल वर्जन को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। Audi India ने पहले ही अपनी RS Q8 की बुकिंग शुरू कर दी थी। बता दें कि यह इस साल कंपनी का चौथा और RS मॉडल का दूसरा लॉन्च होगा। हाल ही में ऑडी ने अपनी नई RS Q8 का वीडियो टीजर जारी किया था, जिसके बाद से इसके लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
खास बात यह है कि Audi ने 25 सालों में पहली बार अपनी एसयूवी कूपे में स्पोर्ट्स कार का हाई परफॉर्मेंस दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई RS Q8 में 4-लीटर का V8 इंजन मिलेगा। इसका ताकतवर इंजन 600 bhp की मैक्सिमम पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
इसमें दिया टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन के साथ डायरेक्ट इंजेक्शन कार को रफ्तार के मामले में बेमिसाल बनाएगा। यह एसयूवी कूपे महज 3.8 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। वहीं, 13.7 सेकेंड्स में यह कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ लगाएगी। इस कार में 305 किलोमीटर प्रति घंटी की टॉप स्पीड मिलेगी।
डिजाइन की बात करें तो Q8 के मुकाबले Audi RS Q8 में आपको एग्रेसिव लुक देखने को मिलेगा। इसमें ग्लॉस-ब्लैक फिनिश सिंगल-फ्रेम ग्रिल, रिवर्क किए गए बंपर्स और इंटीग्रेटेड डिफ्यूजर के साथ RS-स्पेक स्प्वॉइलर दिया गया है। इस कूपे-एसयूवी में 22-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। हालांकि, ग्राहकों के पास इसे 23 इंच में अपग्रेड करने का विकल्प भी रहेगा। इसके केबिन में वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डुअल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
RS मॉडल्स में डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेगा, जहां कार के दोनों साइड ओवल टेलपाइप दी गई है। ऑडी ड्राइव सेलेक्ट सिस्टम की मदद से ड्राइवर कार के इंजन के साउंड को बदल सकेगा। इंटीरियर की बात करें तो नई RS Q8 में आपको क्लीन डिजाइन देखने को मिलेगा।
खास बात यह है कि Audi ने 25 सालों में पहली बार अपनी एसयूवी कूपे में स्पोर्ट्स कार का हाई परफॉर्मेंस दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई RS Q8 में 4-लीटर का V8 इंजन मिलेगा। इसका ताकतवर इंजन 600 bhp की मैक्सिमम पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
इसमें दिया टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन के साथ डायरेक्ट इंजेक्शन कार को रफ्तार के मामले में बेमिसाल बनाएगा। यह एसयूवी कूपे महज 3.8 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। वहीं, 13.7 सेकेंड्स में यह कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ लगाएगी। इस कार में 305 किलोमीटर प्रति घंटी की टॉप स्पीड मिलेगी।
डिजाइन की बात करें तो Q8 के मुकाबले Audi RS Q8 में आपको एग्रेसिव लुक देखने को मिलेगा। इसमें ग्लॉस-ब्लैक फिनिश सिंगल-फ्रेम ग्रिल, रिवर्क किए गए बंपर्स और इंटीग्रेटेड डिफ्यूजर के साथ RS-स्पेक स्प्वॉइलर दिया गया है। इस कूपे-एसयूवी में 22-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। हालांकि, ग्राहकों के पास इसे 23 इंच में अपग्रेड करने का विकल्प भी रहेगा। इसके केबिन में वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डुअल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
RS मॉडल्स में डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेगा, जहां कार के दोनों साइड ओवल टेलपाइप दी गई है। ऑडी ड्राइव सेलेक्ट सिस्टम की मदद से ड्राइवर कार के इंजन के साउंड को बदल सकेगा। इंटीरियर की बात करें तो नई RS Q8 में आपको क्लीन डिजाइन देखने को मिलेगा।