IND vs AUS / अफरीदी से लेकर अख्तर तक पाकिस्तान को भी हुआ भारत की जीत पर गर्व, जानिए क्या-क्या कहा

वसीम अकरम ने ट्विटर पर लिखा, 'अविश्वसनीय टेस्ट और सीरीज जीत भारत के लिए। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऐसी बोल्ड, साहसिक और दमदार एशियाई टीम के लिए इससे मुश्किल दौरा नहीं देखा है। कोई विषमता इस टीम को रोक नहीं पाई, स्टार क्रिकेटरों की इंजरी, 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, बाकियों के लिए प्रेरणादाई। जबर्दस्त भारत।'

Vikrant Shekhawat : Jan 20, 2021, 09:51 AM
IND vs AUS | टीम इंडिया ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर तीन विकेट से हराया, उसने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने 32 सालों में पहली बार किसी टेस्ट मैच में हार का सामना किया है। क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांध रही हैं और इस मामले में पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने जमकर टीम इंडिया की तारीफ की है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी इन दिग्गजों की गैर मौजूदगी में दोयम दर्जे की टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में तीन विकेट से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

वसीम अकरम ने ट्विटर पर लिखा, 'अविश्वसनीय टेस्ट और सीरीज जीत भारत के लिए। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऐसी बोल्ड, साहसिक और दमदार एशियाई टीम के लिए इससे मुश्किल दौरा नहीं देखा है। कोई विषमता इस टीम को रोक नहीं पाई, स्टार क्रिकेटरों की इंजरी, 36 रनों  पर ऑलआउट होने के बाद, बाकियों के लिए प्रेरणादाई। जबर्दस्त भारत।'

अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'सीरीज में 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीतना, वाह।' वहीं शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, 'अविश्वसनीय प्रदर्शन भारत का। इतनी सारी इंजरी के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त जीत दर्ज की, भारतीय टीम को बधाई। यह सीरीज लंबे समय तक याद रखी जाएगी।'