शाहीन बाग आंदोल / बिल्किस दादी का बयान- प्रधानमंत्री मोदी मेरे बेटे जैसे, मैं उनकी मां की तरह हूं...

नागरिक संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरीं बिल्किस दादी को अब टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में शुमार किया है। बता दें कि पिछले साल संसद में नागरिक कानून पास होने के बाद देश में इस कानून के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन होने लगे थे।

Vikrant Shekhawat : Sep 25, 2020, 04:03 PM
नई दिल्ली। नागरिक संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरीं बिल्किस दादी को अब टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में शुमार किया है। बता दें कि पिछले साल संसद में नागरिक कानून पास होने के बाद देश में इस कानून के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन होने लगे थे। दिल्ली के शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन पर दुनिया की नजर थी। इस प्रदर्शन की खास बात ये थी कि इसमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों के संघर्ष को याद करते हुए ​बिल्किस दादी ने कहा, 'पारा गिरने, तापमान बढ़ने और बारिश के दौरान भी हमने प्रदर्शन जारी रखा। 

बिल्किस दादी से जब पूछा गया कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से आमंत्रित किया जाए तो क्या वो जाएंगी। इस पर उन्होंने कहा, मैं जाऊंगी। इसमें डरने की क्या बात है? उन्होंने कहा ​कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मेरे बेटे के जैसे हैं। मैं उनकी मां की तरह हूं। वह मेरे बच्चे की तरह हैं। मैं टाइम की सूची में पीएम मोदी के शामिल होने पर उन्हें बधाई देती हूं।