Vikrant Shekhawat : Nov 10, 2023, 07:35 AM
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 17 नवंबर को 230 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा और चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। इस बीच राज्य में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां सभी फुल एक्शन मोड पर हैं। मध्य प्रदेश चुनाव से जुड़ी हर बड़ी और अहम खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहें-कमलनाथ की 3 विशाल जनसभा आजमध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज (10 नवंबर) को हरसूद, मांधाता एवं खंडवा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।राहुल गांधी करेंगे 2 जनसभाकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी आज (10 नवंबर) को सतना और बड़वानी जिले के राजपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।AAP ने दिल्ली में 10 साल में वो कर दिखाया, जो दूसरे 75 साल में नहीं कर सके- केजरीवालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सेवढ़ा विधानसभा सीट के इंदरगढ़ और मुरैना शहर में रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से ईमानदार पार्टी है इसलिए उनकी सरकार ने दिल्ली में 10 साल में जो विकास कार्य किया, वह अन्य दल 75 साल में नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा केवल ‘‘लूट’’ में लगी हुई हैं।