News18 : Dec 21, 2019, 07:51 AM
झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly eleciton 2019) में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। पांचवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद आए तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll of Jharkhand assembly election) में बीजेपी सत्ता की दौड़ में पिछड़ती दिख रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं। पोल ऑफ पोल्स के अनुसार 81 सदस्यों की विधानसभा में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अगुवाई में सरकार बनती दिख रही है। अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र के बाद झारखंड दूसरा राज्य होगा, जहां बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसलेगी।2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 44 सीटें मिली थीं। इसके बाद रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में बीजेपी ने सरकार बनाई थी। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में बीजेपी हरियाणा में तो सत्ता बचाने में कामयाब हो गई, लेकिन महाराष्ट्र में शिवसेना के विद्रोह के कारण उसके हाथ से सत्ता चली गई। अब झारखंड से जो संकेत हैं, वह बीजेपी के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते। आज तक एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार जेएमएम और कांग्रेस को 31 से 39 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 28 से 36 सीटें मिलने की संभावना है। बीजेपी से अलग हो चुनाव लड़ने वाली आजसू को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं।आज तक एक्सिस माइ इंडियाबीजेपी 22-32जेएमएम कांग्रेस 38-50जेवीएम 02-04आजसू 03-05अन्य 04-07कशिश न्यूजबीजेपी 25-30जेएमएम कांग्रेस 37-49