Vikrant Shekhawat : Sep 15, 2023, 12:43 AM
Nuh Violence News: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. मामन खान फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से विधायक हैं. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद नूंह हिंसा में ये बड़ी गिरफ्तारी है. सूत्रों के नूंह हिंसा की जांच के लिए विधायक मामन खान को समन जारी कर बुलाया गया था, लेकिन विधायक हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद गुरुवार रात उनकी गिरफ्तारी की गई. मामन खान के ऊपर नूंह हिंसा भड़काने का आरोप है. इसी वजह से वह जांच एजेंसियों की रडार पर थे.बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से आज मामन खान को गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं मिली थी और उन्हें निचली अदालत में जाकर प्रोसीजर के तहत बेल एप्लीकेशन दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उससे पहले ही हरियाणा पुलिस की SIT ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले दो बार नोटिस दिए जाने के बावजूद मामन खान हरियाणा पुलिस की SIT के सामने पेश नहीं हुए थे.क्या पुलिस के पास मामन खान के खिलाफ पुख्ता सबूत?मामन खां को शुक्रवार यानि कल नूंह जिला अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मामन खान के नूंह हिंसा की साजिश में शामिल होने को लेकर हरियाणा पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं और इसी की जांच के लिए दो बार मामन खान को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार मामन खान जांच में शामिल नहीं हुए और गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 19 अक्टूबर थी और उससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए मामन खान के पास निचली अदालत में जाकर अग्रिम जमानत हासिल करने का ऑप्शन बचा हुआ था, लेकिन उन्हें हरियाणा पुलिस ने ये मौका ही नहीं दिया और उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया.MLA मामन खान ने कोर्ट से की ये मांगफिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान ने कोर्ट में अनुरोध करते हुए दावा किया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है, जबकि हिंसा भड़कने के दिन वह नूंह में थे भी नहीं. विधायक के वकील ने सुनवाई के बाद मीडिया से कहा कि मामन खान को अभी पता चला है कि उनका नाम प्राथमिकी में है. मामन खान ने अनुरोध किया कि नूंह में हिंसा से जुड़े सभी मामले एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) को ट्रांसफर कर दिए जाने चाहिए. इस पर सरकारी वकील ने कहा कि मामले की जांच पहले ही एसआईटी कर रही है.SIT ने पूछताछ के लिए दो बार बुलाया, लेकिन मामन खान नहीं गएइससे पहले विधायक मामन खान को नूंह पुलिस ने दो बार जांच में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. उन्होंने यह कहते हुए 31 अगस्त के लिए पुलिस समन का पालन नहीं किया कि उन्हें वायरल बुखार है. अपनी याचिका में मामन खान ने कहा कि 26 जुलाई से एक अगस्त तक वह गुरुग्राम स्थित अपने घर पर थे, न कि नूंह में.नूंह हिंसा में 61 FIR, 280 लोग गिरफ्तार31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौराना हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें दंगाइयों ने कई दुकानों और आम नागरिकों पर हमला किया था. अब पुलिस इस मामले में वीडियो की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर रही है. हिंसा में अब तक पुलिस ने 61 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 280 लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है.2019 में BJP के नसीम अहमद को हराकर बने विधायकमामन खान ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नसीम अहमद को हराया था. मामन खान का विवादों से गहरा नाता रहा है. नूंह हिंसा से पहले गुरुग्राम में मामन खान के घर के बाहर एक महिला ने जमकर हंगामा काटा था. महिला हिसार की रहने वाली थी. उसने कहा था कि मामन खान उसके पति हैं. उसने थाने में तहरीर देकर मांग की थी कि मामन खान उससे मिल नहीं रहे हैं, जबकि वह उसकी पत्नी है. पुलिस उसे मामन खान से मिलवाए.