Vikrant Shekhawat : Mar 26, 2024, 11:42 PM
CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने सोमवार को मौजूदा सीजन के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराया। इस जीत से CSK 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। चेन्नई ने सीजन ओपनर में RCB को इसी मैदान पर हराया था।चेपॉक स्टेडियम में 207 रन का टारगेट चेज कर रही गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। इससे पहले, चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। रचिन रवींद्र (20 बॉल पर 46 रन) और शिवम दुबे (23 बॉल पर 51 रन) ने विस्फोटक पारियां खेलीं, जबकि कप्तान ऋतुराज गावकवाड ने 36 बॉल पर 46 रन का योगदान दिया। राशिद खान को दो विकेट मिले।गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए। शेष बैटर कुछ खास नहीं कर सके। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए।चेन्नई सुपर किंग्स 63 रन से जीताचेन्नई सुपर किंग्स को सीजन को लगातार दूसरी जीत मिल गई है। टीम ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराया। आखिरी ओवर में उमेश यादव 10 रन और स्पेंसर जॉनसन 5 रन बनाकर नाबाद रहे।