- भारत,
- 08-Apr-2023 03:34 PM IST
RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर डे है। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। दूसरी ओर मुंबई में शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा।पिच रिपोर्टगुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। यहां पिछले पांच टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 187 रन रहा है।वेदर कंडीशनमैच के दिन गुवाहाटी का मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। गुवाहाटी में शनिवार का टेम्परेचर 19 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है।दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, सरफराज खान/मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार/खलील अहमद।इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, यश धुल, चेतन सकारिया।राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर/जो रूट, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ध्रुव जुरेल।