खेल जगत / धोनी ने IPL में जिसे सिर्फ 2 पारी में बल्लेबाजी का मौका दिया,उसने ठोके 350 रन, लगाए 17 छक्के

सैयद मुश्ताकअली ट्रॉफी 2021 के फाइनल में तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच टक्कर होनी है.इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु और बड़ौदा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.तमिलनाडु की टीम की बात करें तो उसकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ ओपनर एन जगदीशन काजो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.एन जगदीशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैच खेले हैंऔर इनमें उनके बल्ले से 350 रन निकले हैंजगदीशन ने टूर्नामेंट में कुल 17 छक्क ठोके

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2021, 04:30 PM
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के फाइनल में तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच खिताबी टक्कर होनी है. फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु और बड़ौदा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. तमिलनाडु ने राजस्थान और बड़ौदा ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई. तमिलनाडु की टीम की बात करें तो उसकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ ओपनर एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) का रहा, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.


एन जगदीशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैच खेले हैं और इनमें उनके बल्ले से 350 रन निकले हैं. जगदीशन का औसत 87.50 है. जगदीशन ने टूर्नामेंट में कुल 17 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 142 से ज्यादा का है. जगदीशन ने इस सीजन में कुल 4 अर्धशतक भी ठोके. 


जगदीशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खुद को साबित किया है कि वो बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का उनका सही प्रयोग करना चाहेगी. जगदीशन को आईपीएल में अबतक 5 मैचों में मौका मिला है लेकिन दो ही बार उनकी बल्लेबाजी आई है. जगदीशन ने 2 पारियों में 33 रन बनाए हैं.


25 साल का ये बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है क्योंकि जगदीशन विकेटकीपिंग भी करते हैं. साथ ही उनका फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 रिकॉर्ड भी शानदार है. जगदीशन का प्रथम श्रेणी में 39.13, लिस्ट ए में 34.34 और टी20 में 36.21 औसत है.