ABP News : Dec 31, 2019, 04:24 PM
कैथल: नागरिकता संशोधन बिल के कानून बनने के बाद से अब तक इसको लेकर पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी लगातार जारी है। अब कैथल से सांसद नायब सैनी ने सीएए को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को पता ही नहीं हैं कि सीएए है क्या। "कैथल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे सांसद नायब सैनी पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला। नागरिकता संशोधन कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस इसको मुद्दा बना रही है जबकि खुद राहुल गांधी को नहीं पता की सीएए है क्या। "
नायब यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें मूर्खों में महामूर्ख तक कह दिया। उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एनआरसी लागू करने को कहा गया है, जो पहले असम में लागू होगा और फिर पूरे देश में। सांसद सैनी ने ये बात पीएम मोदी और गृहमंत्री के विरोधाभास वाले ब्यान के सवाल पर कही।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी हरियाणा में एनआरसी लागू करने की बात स्वीकारी है। इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
नायब यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें मूर्खों में महामूर्ख तक कह दिया। उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एनआरसी लागू करने को कहा गया है, जो पहले असम में लागू होगा और फिर पूरे देश में। सांसद सैनी ने ये बात पीएम मोदी और गृहमंत्री के विरोधाभास वाले ब्यान के सवाल पर कही।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी हरियाणा में एनआरसी लागू करने की बात स्वीकारी है। इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।