क्रिकेट / किसी बच्चे के साथ ऐसा मत होने देना जो आपके करियर के साथ हुआ: मनोज तिवारी से हरभजन

क्रिकेटर मनोज तिवारी के पश्चिम बंगाल में मंत्री बनने पर हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, "किसी बच्चे के साथ ऐसा मत होने देना...जो आपके करियर के साथ हुआ।" हालांकि, उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर लिया। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, "आपने करियर में जिन बाधाओं का सामना किया...उम्मीद है कोई क्रिकेटर उस अनुभव से नहीं गुज़रेगा।"

Vikrant Shekhawat : May 14, 2021, 03:49 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार में खेल और युवा राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 200 से ज्यादा सीट जीतकर एक बार फिर से अपनी सरकार बनाई.  टीएमसी की ओर से इस बार मनोज तिवारी ने भी चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. मनोज तिवारी को अपने राजनीतिक करियर में पहली बार में ही मंत्री बनने का मौका मिला. इसी बीच भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए एक विवादित ट्वीट कर सनसनी मचा दी.

हरभजन ने किया विवादित ट्वीट 

हरभजन सिंह ने तंज कसते हुए मनोज तिवारी पर ट्वीट करते हुए कहा, 'बधाई हो मनोज तिवारी. किसी भी बच्चे के साथ ऐसा मत होने देना जो तुम्हारे करियर के साथ हुआ है. भगवान आप पर कृपा करें! शुभकामनाएं.' हरभजन सिंह को शायद कुछ देर बाद इस बात का एहसास हो गया कि कहीं उनके इस ट्वीट से कोई बवाल ना खड़ा हो जाए जिसके चलते उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

हरभजन का ट्वीट हो गया वायरल 

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सोशल मीडिया पर फैंस ने हरभजन सिंह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया . बता दें कि मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी है. आईपीएल की बात करें तो मनोज तिवारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इस खिताब को जीता भी हुआ है. आईपीएल में मनोज ने 98 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं.

शिबपुर से जीते मनोज तिवारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) बंगाल चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. 35 साल के मनोज तिवारी ने शिबपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के रतिन चक्रवर्ती को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर राजनीति की पिच पर शानदार शुरुआत की.