कासरगोड / केरल में हुई शर्मसार करने वाली घटना, प्रेग्नेंट बकरी का रेप करके उतारा मौत के घाट

केरल के कासरगोड जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार महीने की गर्भवती बकरी के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

केरल (Kerala) के कासरगोड जिले (Kasaragod) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार महीने की गर्भवती बकरी के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


तमिलनाडु का रहने वाला है आरोपी

ये घटना मंगलवार रात की है. बकरी कोट्टाचेरी के एलीट होटल में रहती थी. वहीं, आरोपी की पहचान तमिलनाडु के रहने वाले सेंथिल के रूप में हुई है जो कि इसी होटल में काम करता था. होटल के मालिक ने ही उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.


होटल मालिक ने सुनी बकरी के मेंमियाने की आवाज

होटल मालिक के मुताबिक मंगलवार को रात 11 बजे के आसपास जब बकरी के मेंमियाने की आवाज सुनी तो सभी वर्कर उठ गए. देखा तो वहां पास में ही एक प्रेग्नेंट बकरी पड़ी थी और खून बह रह था. लोगों ने देखा कि वहां से एक शख्स भाग रहा था. बाद में उसकी पहचान आरोपी के रूप में की गई. होटल मालिक ने बताया कि सेंथिल होटल में करीब दो साल से काम कर रहा था.