- भारत,
- 06-Apr-2025 07:15 PM IST
SRH vs GT: IPL 2025 का 20वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम में अरशद खान की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। वहीं, हैदराबाद ने हर्षल पटेल की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया है।इस सीजन हैदराबाद का 5वां और गुजरात का यह चौथा मैच है। हैदराबाद की टींम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हराया था। हालांकि, इसके बाद से टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है।दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की नजरें जीत की हैट्रिक जमाने पर हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार से अभियान का आगाज करने वाली गुजरात अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराने में कामयाब रही।दोनों टीमों की प्लेइंग-11गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।गुजरात ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजीगुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला है। वह अरशद खान की जगह खेलेंगे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि हर्षल पटेल की जगह जयदेव उनादकट को एकादश में शामिल किया गया है।