
- भारत,
- 26-Mar-2021 10:19 AM IST
क्रिकेट: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोट के कारण बाकी 2 वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। मोर्गन की जगह जोस बटलर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरूवार को ये जानकारी दी। बता दें, इयोन मोर्गन सीरीज के पहले मुकाबले में फील्डिंग करते समय खुद को चोटिल कर बैठे थे।ECB के मुताबिक, कप्तान मोर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स भी भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनके तीसरे मैच में खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। बिलिंग्स पहले मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे।