Vikrant Shekhawat : Jan 11, 2022, 07:33 AM
दिल्ली में सोमवार को कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच गई। यानी दिल्ली में जांच कराने वाले हर चौथे व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत हो गईं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हजार के करीब पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए। वहीं 14076 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि 17 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1568896 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1477913 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 25177 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.60 फीसदी रही। 65 हजार से अधिक सक्रिय मरीजस्वास्थय विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 65806 हो गई है। इनमें से होम आइसोलेशन में 44028 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 666, कोविड हेल्थ सेंटर में 34 और अस्पतालों में 1912 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 1999 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 87 मरीज कोरोना लक्षण के साथ और कोरोना संक्रमित के 1912 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 443, ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर पर 503 मरीज, वेंटिलेटर पर 65 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 1702 मरीज दिल्ली के और 210 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए रविवार को 76670 टेस्ट हुए जिसमें 25 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 66327 और रैपिड एंटीजन से 10343 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 33560422 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 14200 हो गई है।