Dainik Bhaskar : Jan 02, 2020, 11:59 AM
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण एशियाई देशों के नेताओं को फोन कर नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘नेबरहुड फर्स्ट’ की नीति के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। साथ ही क्षेत्र में भारत के सहयोगियों के साथ सुरक्षा, समृद्धि, विकास और शांति बनाए रखने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने कई ट्विटर यूजर्स को रिप्लाई भी किया। एक यूजर ने उनसे नए साल पर खुद को फॉलो करने की विश मांगी। इस पर प्रधानमंत्री ने यूजर को फॉलो कर लिया।प्रधानमंत्री ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक, प्रधानमंत्री लोते त्शेरिंग, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे, मालदिव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से बात की।उन्होंने ट्वीट किया- आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह साल आनंद और समृद्धि से भरा हो। हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे और सभी की इच्छाएं पूरी हो।
गिरिश शिनोए नाम के एक यूजर ने मोदी को अपने गुजरात ट्रिप के बारे में बताया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने भारत के अन्य हिस्सों में भी घूमने के लिए कहा और नए साल की शुभकामनाएं दीं।Have a wonderful 2020!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020
May this year be filled with joy and prosperity. May everyone be healthy and may everyone’s aspirations be fulfilled.
आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
गौतम अग्रवाल नाम के एक यूजर ने लिखा- मेरी मां मन की बात कार्यक्रम की बड़ी फैन है। यह कार्यक्रम हर उम्र के लोगों का ज्ञान बढ़ाता है। इसके जवाब में मोदी ने कहा- यह जानकार खुशी हुई। मेरी ओर से आपकी मां को बहुत-बहुत धन्यवाद।Very good!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020
Have a wonderful 2020 and keep discovering different parts of #IncredibleIndia. https://t.co/VNENygg2tP
प्रधानमंत्री ने प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने को लेकर छात्रों को सराहाHappy to know.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020
Please thank your Mother on my behalf. https://t.co/hMQc1KY9aW
Great work by our young students.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020
Such efforts will increase awareness on reducing single use plastic. https://t.co/poBdxPUkXI