Vikrant Shekhawat : Sep 25, 2021, 05:32 PM
M KISAN के तहत लाभ पाने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपको भी पीएम किसान (PM Kisan 9th Installment) की 9वीं किस्त नहीं मिली है तो अब आप एक साथ 4000 रुपए का लाभ ले सकते हैं. जी हां.. किसानों के खाते में एक साथ दो-दो किस्तों के पैसे आएंगे इसके लिए आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है. यानी की अगर आपने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि (PM KISAN) के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो तुरंत 30 सितंबर तक करा लें.अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो अक्टूबर या नवंबर महीने में 2000 रुपए खाते में आ जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपए की किस्त (PM Kisan installment) आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. ऐसे में किसानों को सीधे 4,000 रुपए मिल जाएंगे.
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan Samman Nidhi) के तहत मोदी सरकार लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये सालाना उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करती है. ये रकम 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है.
स्टेप – 1
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan Samman Nidhi) के तहत मोदी सरकार लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये सालाना उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करती है. ये रकम 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है.
स्टेप – 1
- रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास खेती की जमीन के कागज होने चाहिए.
- इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए.
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.
- अब पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं. यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा.अब एक नया पेज खुल जाएगा.
- नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी होती है. जैसे कि आप किस राज्य से हैं, कौनसा जिला है, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी.
- आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी. इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी.
- ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा.
- सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा. ये सभी जानकारी भविष्य में जानने के लिए आप सुरक्षित भी कर सकते हैं.
- फोन करके ले सकते हैं मदद.
- अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं. पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 है.