Coronavirus / तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना, कहा- दुआ करें

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इसका ऐलान खुद किया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। बता दें कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid-Afridi) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इसका ऐलान खुद किया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। बता दें कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। वो अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे थे।