नई दिल्ली । डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को मजबूती की वजह से सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rates) में गिरावट दर्ज की गई । सोमवार को गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में 85 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों (Silver Price) में 144 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई । पिछले सप्ताह में लगातार तीन दिन तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी । हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी देखने को मिली है । सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 17 पैसे की तेजी रही, जिसके बाद यह 76.03 के स्तर पर बंद हुआ ।
सोने का नया भाव (Gold Price on 22 June 2020)- दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 85 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ, जिसके बाद अब नया भाव 48,811 रुपये हो गया है. इसके पहले ट्रेड में सोने का भाव 48,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था ।
चांदी की कीमतें (Silver Price on 22 June 2020)- आज सोने के साथ चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई । आज चांदी के भाव में 144 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई, जिसके बाद अब नया भाव 49,880 रुपये पर आ गया है. इसके पहले दिन एक किलोग्राम चांदी का भाव 49,736 रुपये के सतर पर बंद हुआ था ।