Live Hindustan : Jul 02, 2020, 08:44 PM
Gold-Silver Price Today 2nd July 2020: गुरुवार को सोना 578 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। बुधवार को अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पर पहुंचने के बाद सोने की नई कीमत थोड़ा सूकून देने वाली है। इससे पहले सोमवार को भी सोने के हाजिर भाव ने नया रिकार्ड बनाया था, जो बुधवार को टूट गया। आज यानी गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना 48490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और अंत में 48308 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को यह 48980 रुपये तक पहुंच गया था। दिल्ली सर्राफा बाजार का हालरुपये के मूल्य में सुधार आने के बाद गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 488 रुपये की गिरावट के साथ 49,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। बुधवार को सोना 49,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,168 रुपये की हानि के साथ 50,326 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। बुधवार को चांदी 51,494 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''रुपये के मूल्य में सुधार आने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। गुरुवार को रुपये का भाव 56 पैसे के सुधार के साथ 75.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,769 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.90 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बनी रही।वायदा बाजार का हालकमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना की कीमत 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,223 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 34 रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,223 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 12,737 लॉट के ₨लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,356 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 6,607 लॉट के ₨लिए कारोबार हुआ। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.04 प्रतिशत बढ़कर 1,779.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।चांदी वायदा कीमतों में गिरावटकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 60 रुपये की हानि के साथ 49,364 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 60 रुपये अथवा 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,364 रुपये प्रति किग्रा रह गई, जिसमें 10,323 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.22 डॉलर प्रति औंस रह गई।वहीं आज 23 कैरेट सोने का भाव भी 394 रुपये गिरकर 48296 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 3636 रुपये सस्ता होकर 44417 और 18 कैरेट का 36368 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी भी 812 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।नए शिखर से फिसल कर अगले ही दिन नया रिकॉर्ड बना रहा सोना22 जून को सोने का हाजिर भाव एक नए रिकॉर्ड के साथ 48300 पर पहुंचा तो इसके बाद कई रिकॉर्ड बने और टूटे। अगले ही दिन यह फिर अपने सर्वोच्च शिखर से फिसल कर 48120 पर आ गया। एक दिन बाद ही यह 48575 का एक नया रिकॉर्ड बनाया और अगले दिन फिर फिसल कर 48137 पर आ गया। इसके बाद 29 जून सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48600 पर पहुंच कर एक और रिकॉर्ड स्थापित किया, लेकिन अगले ही दिन सोना फिर फिसल गया। बुधवार को फिर सोना 48980 के नए शिखर पर पहुंचा और पिछले ट्रेंड के मुताबिक आज फिर फिसल गया।