Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 275 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होने के बाद 48632 रुपये पर खुला। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव 274 रुपये तेज होकर 48437 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम अब 44547 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 36474 रुपये पर हो गया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।
सोना कब होगा सस्ता
सोना कब सस्ता होगा? इस सवाल पर केडिया कहते हैं कि सोने के दाम तभी गिरेंगे जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। ये करेक्शन कोरोना वैक्सीन आने पर दिख सकता है।
कमजोर हाजिर मांग से सोना-चांदी के वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं चांदी की कीमत 385 रुपये की गिरावट के साथ 49,405 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 85 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 1,152 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 7,844 लॉट के ₨लिए कारोबार हुआ।
चांदी भी फिसली
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 385 रुपये अथवा 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,405 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 11,223 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787.30 डॉलर प्रति औंस था। न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.35 डॉलर प्रति औंस रह गई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।