कोरोना वायरस / बच्चों में कोविड-19 प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बच्चों में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसने हाई-रिज़ॉल्यूशन सीटी-स्कैन के विवेकपूर्ण उपयोग का सुझाव देते हुए कहा, "स्टेरॉयड का उपयोग सही समय पर...सही अवधि के लिए होना चाहिए। स्टेरॉयड को खुद से लेने से बचें।" दिशा-निर्देशों में बच्चों के लिए रेमडेसिविर का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया।

Vikrant Shekhawat : Jun 10, 2021, 06:17 AM
नई दिल्ली: सरकार ने बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रबंधन के लिए समग्र दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनमें रेमेडेसिविर के इस्तेमाल का सुझाव नहीं दिया गया है और सीटी स्कैन के तार्किक इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि संक्रमण के लक्षणमुक्त और हल्के मामलों में स्टेरॉइड दवाओं का इस्तेमाल हानिकारक है.

डीजीएचएस ने केवल अस्पताल में भर्ती गंभीर और अत्यंत गंभीर मामलों के रोगियों के उपचार में ही कड़ी निगरानी के तहत स्टेरॉइड दवाओं के इस्तेमाल का सुझाव दिया है. इसने कहा, ‘‘स्टेरॉइड का इस्तेमाल सही समय पर ही किया जाना चाहिए और इसकी सही खुराक दी जानी चाहिए तथा सही अवधि के लिए दी जानी चाहिए. स्वयं से स्टेरॉइड के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों के उपचार में रेमडेसिविर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इनमें कहा गया है, ‘‘18 साल से कम उम्र के बच्चों में रेमडेसिविर के इस्तेमाल को लेकर पर्याप्त सुरक्षा और प्रभावी आंकड़ों का अभाव है.’’ डीजीएचएस ने कहा है कि बच्चों के मामले में हाई रेजोल्यूशन सीटी (एचआरसीटी) का युक्तिपूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए.