गांधीनगर । जहां एक ओर चाइना की हरकतों को देखते हुए उसके द्वारा निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार की बात की जा रही है, वहीं गुजरात सरकार 58 करोड़ रुपए में चाइना के 40 हजार टेबलेट खरीदे हैं। यह आरोप कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनीष दोषी ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि ये टेबलेट बहुत ही जल्द कार्पोरेशन और स्कूलों में वितरित किए जाएंगे।
टेबलेट पर 58 करोड़ रुपए खर्च
दोषी ने कहा कि भाजपा सरकार चाइना मॉडल और चाइना प्रेम व्यक्त किए बिना नहीं रह सकती। गुजरात सरकार आत्मनिर्भर बनने की बड़ी-बड़ी बातें ही करती रहती है। लोग भले ही चाइना की बनी चीजों का बहिष्कार करें, पर गुजरात सरकार शायद इसे नहीं मानती। उसने 14500 रुपए की दर पर कुल 40 हजार लिनोवा टेबलेट खरीदे हैं। जिस पर 58 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
कार्पोरेशन-स्कूल में वितरित होंगे
उन्होंने बताया कि स्कूलों में इस टेबलेट का उपयोग विद्यार्थियों की हाजिरी के लिए किया जाएगा। इस तरह से गुजरात सरकार की कथनी-करनी में अंतर साफ देखा जा रहा है।