Vikrant Shekhawat : Apr 08, 2021, 08:30 AM
Coronavirus India: कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत जारी है। कुछ राज्य सरकारों ने ज्यादा वैक्सीन की मांग उठाई तो केंद्र ने इसे राज्यों की नाकामी छिपाने का हथकंडा बताया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली को चिट्ठी लिखकर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को कहा था। इन राज्यों में टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से भी कम है।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ''दवा की कमी की वजह से लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है।।मांग है कि 20 से 40 एज ग्रुप के लोगों को प्राथमिकता मिले।'' पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, ''दिन में अकाली दल रैलियो में कोरोना लेकर घूमता है।'' वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि देशवासियों को ज्यादातर वैक्सीन न देकर वैक्सीन निर्यात की जा रही है।''हर्षवर्धन का जवाबवैक्सीनेशन पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''10 राज्यों ने 90% स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज दी है ।।जबकि महाराष्ट्र में 86%, दिल्ली में 72% और पंजाब में सिर्फ 64% स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरण हुआ है। वहीं 12 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिन्होंने 60% से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज दे दी है। लेकिन महाराष्ट्र और दिल्ली ने केवल 41% और पंजाब में 27% स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज मिली है।''ट्वीट के जरिए स्वास्थ्य मंत्री ने ये बताने की कोशिश की है, कि जिन राज्यों में अभी भी फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगना बाकी है, वो भी सबके लिए वैक्सीनेशन की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीनेशन साइंटिफिक प्रक्रिया है। चरणबद्ध तरीके से ही आगे बढेगी।