पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने ऐलान किया था कि अप्रैल 2021 से कंपनी अपने दो-पहिया की कीमतें बढ़ाएगी और अब नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही बढ़ोतरी की शुरुआत हो गई है. हीरो की 200 सीसी रेन्ज के दाम रु 3,000 तक बढ़ गए हैं जिसमें एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस शामिल हैं. कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा 2021 के लिए बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा है कि कमोडिटी लागत बढ़ने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी करना बहुत ज़रूरी हो गया था. कंपनी ने यह घोषणा भी की है कि ग्राहकों को इसका बहुत कम प्रभाव पड़े इसके लिए कंपनी ने कॉस्ट सेविंग प्रोग्राम भी शुरू किया है.
कीमतें बढ़ने के बाद हीरो एक्सपल्स की दिल्ली में नई की रु 1,18,230 हो गई है, वहीं एक्सपल्स 200टी की कीमत रु 1,15,800 कर दी गई है. हीरो एक्सट्रीम 200एस की कीमत अब बढ़कर रु 1,20,214 हो चुकी है. हीरो मोटोकॉर्प की बाकी मोटरसाइकिल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. इन तीनों बाइक्स के साथ एक जैसा 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो समान ताकत बनाता है जो 8,500 आरपीएम पर 17.8 बीएचपी है. एक्सट्रीम 200एस और एक्सपल्स 200 16.45 एनएम पीक टॉर्क बनाती हैं वहीं एक्सपल्स 200टी 16.15 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है. कंपनी ने तीनों बाइक्स में एक जैसा 5-स्पीड गियरबॉक्स और सिंगल-चैनल एबीएस दिया है.
हीरो ने पिछले महीने 5,76,957 यूनिट बेचीं जो मार्च 2020 में बिकी 3,34,647 यूनिट के मुकाब7े 72 प्रतिशत ज़्यादा है. जहां बिक्री में बढ़ोतरी का यह आंकड़ा काफी आकर्षक दिख रहा है, वहीं इसके पीछे की वजह कोविड-19 महामारी और उसके चलते लगे लॉकडाउन के साथ बीएस6 नियमों का लागू होना है. तो ऐसे में बिक्री की यह बढ़ोतरी पूरी तरह से अनियमित है. महीना-दर-महीना बिक्री पर ध्यान दें तो फरवरी 2021 में कंपनी ने 5,05,467 वाहन बेचकर 14.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.
कीमतें बढ़ने के बाद हीरो एक्सपल्स की दिल्ली में नई की रु 1,18,230 हो गई है, वहीं एक्सपल्स 200टी की कीमत रु 1,15,800 कर दी गई है. हीरो एक्सट्रीम 200एस की कीमत अब बढ़कर रु 1,20,214 हो चुकी है. हीरो मोटोकॉर्प की बाकी मोटरसाइकिल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. इन तीनों बाइक्स के साथ एक जैसा 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो समान ताकत बनाता है जो 8,500 आरपीएम पर 17.8 बीएचपी है. एक्सट्रीम 200एस और एक्सपल्स 200 16.45 एनएम पीक टॉर्क बनाती हैं वहीं एक्सपल्स 200टी 16.15 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है. कंपनी ने तीनों बाइक्स में एक जैसा 5-स्पीड गियरबॉक्स और सिंगल-चैनल एबीएस दिया है.
हीरो ने पिछले महीने 5,76,957 यूनिट बेचीं जो मार्च 2020 में बिकी 3,34,647 यूनिट के मुकाब7े 72 प्रतिशत ज़्यादा है. जहां बिक्री में बढ़ोतरी का यह आंकड़ा काफी आकर्षक दिख रहा है, वहीं इसके पीछे की वजह कोविड-19 महामारी और उसके चलते लगे लॉकडाउन के साथ बीएस6 नियमों का लागू होना है. तो ऐसे में बिक्री की यह बढ़ोतरी पूरी तरह से अनियमित है. महीना-दर-महीना बिक्री पर ध्यान दें तो फरवरी 2021 में कंपनी ने 5,05,467 वाहन बेचकर 14.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.