Auto / होंडा की शानदार बाइक Honda CB200X लॉन्च, जानिए फीचर्स और दाम

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Honda CB200X को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये हैं. बता दें कि यह नई बाइक हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है. नई एडीवी का भारतीय बाजार में अबतक कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. यह बाइक ग्राहकों के अलग ग्रुप को आकर्षित करती है. यानी Royal Enfield Himalayan और Hero XPulse 200 ADVs के प्रेमी बाइक सवारों को यह बाइक पसंद आएगी और इसे इन्हीं बाइक्स की रेंज के बीच रखा गया है.

Vikrant Shekhawat : Aug 20, 2021, 12:37 PM
होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Honda CB200X को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये हैं. बता दें कि यह नई बाइक हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है. नई एडीवी का भारतीय बाजार में अबतक कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. यह बाइक ग्राहकों के अलग ग्रुप को आकर्षित करती है. यानी Royal Enfield Himalayan और Hero XPulse 200 ADVs के प्रेमी बाइक सवारों को यह बाइक पसंद आएगी और इसे इन्हीं बाइक्स की रेंज के बीच रखा गया है.

Honda ADV में 184 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 17 हार्स पॉवर की की अधिकतम पावर बनाता है और 16 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए घए हैं. वहीं इसमें डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर कंसोल है. इसमें गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर दिया गया है.

बता दें कि इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है. जिसमें पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, मैट सेलीन सिल्वर मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं. इस बाइक में कई अन्य खासियत जैसे आल एलईडी लाइटिंग पैकेज- यानी पोजिशन लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर और एलईडी टैल लैंप शामिल हैं

बाइख में इंजन स्टॉप स्विच, स्प्लिट सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. बता दें कि मात्र 2,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर आप इस बाइक को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बुकिंग करवा सकते हैं. बता दें कि इस बाइक की डिलीवरी सितंबर 2021 से शुरू होने की संभावना है.