Dainik Bhaskar : Jul 10, 2019, 12:55 PM
बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड के उप आवासन आयुक्त राज सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एसीबी टीम ने यहीं कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) नीलकंठ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कार्रवाई डीजी एसीबी डॉ. आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनियां के नेतृत्व में गठित एसीबी टीम ने की।