MP Assembly Election / टिकट बंटवारे को लेकर MP चुनाव में भारी हंगामा, कांग्रेस ने बदले 4 उम्मीदवार

मध्य प्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की है और चार सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस ने सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (एससी) से विरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से मुरली मोरवाल और जावरा से विरेंदर सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है. इससे पहले कांग्रेस ने जावरा से हिम्मत श्रीमाल, सुमावली से कुलदीप सिकरवार

Vikrant Shekhawat : Oct 25, 2023, 12:58 PM
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की है और चार सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस ने सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (एससी) से विरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से मुरली मोरवाल और जावरा से विरेंदर सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है.


इससे पहले कांग्रेस ने जावरा से हिम्मत श्रीमाल, सुमावली से कुलदीप सिकरवार, पिपरिया से गुरुचरण खरे, वड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया था. इससे पहले भी कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले थे. बदली गई सीटों में कांग्रेस ने नरसिंहपुर की गोटेगांव से नर्मदा प्रसाद प्रजापति को प्रत्याशी बनाया था. पहले यहां से शेखर चौधरी को टिकट दिया गया था.

दतिया से कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को टिकट दिया था फिर बाद में राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा. वहीं, पिछोर सीट से कांग्रेस ने अरविंद सिंह लोधी पर भरोसा जताया. पहले शैलेंद्र सिंह को यहां से टिकट दिया गया था.