IPL 2023 : Match 58, SRH vs LSG / हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में आज फिर डबल हेडर डे है। दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच होगा, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर बैटिंग चुनी है।

Vikrant Shekhawat : May 13, 2023, 03:07 PM
IPL 2023 : Match 58, SRH vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में आज फिर डबल हेडर डे है। दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच होगा, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर बैटिंग चुनी है।


दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।


लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दोनों बार लखनऊ को जीत मिली। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। पिछले मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।


आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे...


हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर

हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में 9वें स्थान पर है। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और मार्को यानसेन हो सकते हैं। इनके अलावा राहुल त्रिपाठी, मयंक मारकंडे और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।


लखनऊ की टीम ने 11 में से 5 मैच जीते

लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं। जिनमें उसे 5 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। एक मैच बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा है। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और आवेश खान जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।


हेड टु हेड में हैदराबाद पर लखनऊ भारी

लखनऊ का यह दूसरा सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें दोनों बार लखनऊ को जीत मिली।