आईआईटी दिल्ली ने दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना किट तैयार की है। इसे कोरोश्योर नाम दिया गया है। संस्थान ने इसे दिल्ली की फर्म न्यूटेक मेडिकल डिवाइस के साथ मिलकर तैयार किया है। किट को एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल और राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बुधवार को लॉन्च किया।
650 रुपए में होगी जांच
आईआईटी दिल्ली ने एक किट का कीमत 399 रुपए रखी है लेकिन बाजार में कंपनी न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेस इसकी कीमत क्या रखेगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है। किट को आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अप्रूवल मिल चुका है। आईआईटी दिल्ली के मुताबिक,किट की कीमत के साथ आरएनए आइसोलेशन और लैब चार्ज को भी जोड़ा जाएगा। सभी चार्ज मिलकर एक कोरोना की जांच 650 रुपए में होगी।
आईसीएमआर की अधिकृत लैब में उपलब्ध होगी
आरटी-पीसीआर आधारित यह कोरोना किट आईसीएमआर की अधिकृत लैब में उपलब्ध रहेगी। इससे होने वाली जांच बाजार में उपलब्ध जांच के मुकाबले सस्ती होगी। आईआईटी दिल्ली ने किट को तैयार करने के लिए देश की 10 कम्पनियों को लाइसेंस दिया है।