टीकाकरण / बहुत खूब भारत: नई वैक्सीन नीति के पहले दिन रिकॉर्ड 80 लाख लोगों के टीकाकरण पर पीएम

भारत में नई वैक्सीन नीति के लागू होने के पहले दिन अब तक 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लगाई गई, जो अब तक का देश का सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज टीकाकरण की रिकॉर्ड तोड़ संख्या खुशी की बात है। टीका लगवाने वालों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई...बहुत खूब भारत।"

Vikrant Shekhawat : Jun 22, 2021, 06:35 AM
नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 80 लाख से अधिक डोज लोगों को लगाई गई है. इस पर पीएम मोदी ने खुशी जताई और ट्वीट कर कहा कि आज टीकाकरण की रिकॉर्ड तोड़ती संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना रहेगा. 

उन्होंने आगे कहा, ''जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की. शानदार भारत.’’ इससे पहले कोविड रोधी टीके की सर्वाधिक 48 लाख से अधिक खुराक एक अप्रैल को लगाई गई थीं.

बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण की संशोधित गाइडलाइन लागू की गई है. इसके अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आबादी, बीमारी के प्रसार के स्तर और टीकाकरण की प्रगति आदि मानदंडो के आधार पर आवंटित की जाएगी. भारत सरकार देश में स्थित वैक्सीन प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों से कोविड रोधी टीकों की 75 प्रतिशत खरीद करेगी.

इससे पहले राज्यों और निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत टीके खरीदने की अनुमति दी गई थी. हालांकि, कई राज्यों द्वारा धनराशि सहित कुछ समस्याओं की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ जून को टीका दिशानिर्देशों में संशोधन की घोषणा की थी.