Vikrant Shekhawat : Apr 14, 2024, 12:40 PM
Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती दुश्मनी काफी चिंतित हैं। इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हम हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं। क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के लोगों साथ संपर्क बनाए हुए हैं। यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।
We are seriously concerned at the escalation of hostilities between Israel and Iran which threatens the peace and security in the region. We call for immediate de-escalation, exercise of restraint, stepping back from violence and return to the path of diplomacy: MEA
— ANI (@ANI) April 14, 2024
We are… pic.twitter.com/W5hFQoaeP7