कोरोना वायरस / भारत में पहली बार 24 घंटों के अंदर कोविड-19 से 4,000 से अधिक मौतें दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 4,187 लोगों की मौत हुई और देश में पहली बार 4,000 से अधिक दैनिक मौतें सामने आई हैं। मृतकों की कुल संख्या 2,38,270 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,01,078 मामले आए और यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में 4 लाख से अधिक मामले आए हैं।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना महामारी का भयावह कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं, अब कोविड (Covid-19) की चपेट में आकर लोगों के मरने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 4,187 कोरोना मरीजों की जान गई है. जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078  नए मामले सामने आए हैं. जबकि 4,187 कोविड मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 3,18,609 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है.

देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि कोविड-19 महामारी से मरने वालों की दर (Death Rate) 1.09 फीसदी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी.