Vikrant Shekhawat : Jun 15, 2021, 09:44 AM
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में लंबी दूरी की कई ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करना शुरू कर दिया है, क्योंकि देश में नए कोविड-19 मामलों की संख्या घट रही है।विभिन्न राज्यों ने भी कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है, जो अप्रैल में दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लगाए गए थे।विभिन्न रेलवे जोन पहले ही कई लंबी दूरी की ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं।गाड़ी संख्या 02620/02619 मैंगलोर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल फेयर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन की बहाली:टू-एसी टू टियर कोच, थ्री-एसी थ्री टियर कोच, टेन-स्लीपर क्लास कोच, फाइव- जनरल सेकेंड क्लास कोच और टू-सामान सह ब्रेक वैन, ट्रेन नंबर 02620 मैंगलोर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस डेली स्पेशल फेयर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन 15 जून, 2021 से 30 जून, 2021 तक मैंगलोर सेंट्रल से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02619 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल फेयर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन 16 जून, 2021 से 01 जुलाई, 2021 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे मैंगलोर सेंट्रल पहुंचेगी।