Vikrant Shekhawat : Feb 18, 2021, 09:56 PM
IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी नीलामी में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा. जहां साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए तो वहीं कई दूसरे प्लेयर्स की उनके बेस प्राइज पर भी बोली नहीं लगी. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट कि कौन किस टीम के लिए बिके और किन्हें किसी ने नहीं खरीदा.IPL Auction 2021 Sold Players Complete Listसबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिसाउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में युवराज सिंह (16 करोड़) बिके थे. मॉरिस इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में आरसीबी ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था.शिवम दुबे-राजस्थान रॉयल्सभारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. शिवम आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. शिवम भारत के लिए एक वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.मोईन अली- चेन्नई सुपर किंग्सइंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा है. मोईन आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब वह एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेलते दिखेंगे.शाकिब अल हसन - कोलकाता नाइट राइडर्स बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा है. शाकिब पिछले साल इस लीग का हिस्सा नहीं थे. शाकिब का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये था.ग्लेन मैक्सवेल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. मैक्सवेल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत कोशिश की, लेकिन पर्स में पैसें कम होने के कारण वो इस खिलाड़ी को नहीं खरीद सकी.स्टीव स्मिथ-दिल्ली कैपिटल्सऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith Sold for 2.2 Crore) को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्मिथ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे.मुस्ताफिजुर रहमान- राजस्थान रॉयल्स बांग्लादेश के फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है. मुस्ताफिजुर पहले भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. एडम मिल्ने-मुंबई इंडियंस न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा. मिल्ने का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था.झाय रिचर्डसन-पंजाब किंग्सपंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. 24 साल के इस गेंदबाज ने अभी तक आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है. रिचर्डसन का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाला यह युवा तेज गेंदबाज बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलता है. हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में रिचर्ड्सन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने लीग के 17 मैचों में 29 विकेट चटकाए थे. आइए जानते हैं.पीयुष चावला- मुंबई इंडियंसभारत के अनुभवी लेग स्पिनर पीयुष चावला को मुंबई इंडियंस ने 2.40 करोड़ में खरीदा है. चावला पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे.उमेश यादव-दिल्ली कैपिटल्सभारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज़ एक करोड़ में खरीदा.नाथन कुल्टर नाइल-मुंबई इंडियंस ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा है. कुल्टर नाइल आईपीएल 2020 में भी मुंबई की टीम का हिस्सा थे.मुस्ताफिजुर रहमान-राजस्थान रॉयल्स बांग्लादेश के फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है. मुस्ताफिजुर पहले भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. सचिन बेबी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरयुवा भारतीय खिलाड़ी सचिन बेबी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.रजच पटीदार-आरसीबीअनकैप्ड खिलाड़ी रजच पटीदार को भी आरसीबी ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.रिपल पटेल - दिल्ली कैपिटल्सअनकैप्ड खिलाड़ी रिपल पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. शाहरुख खान- पंजाब किंग्स घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये था. हाल ही में शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं.गौतम-पंजाब किंग्स घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर के गौतम आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था.शेल्डन जैक्सन-कोलकाता नाइट राइडर्सशेल्डन जैक्सन को उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.के गौतम-पंजाब किंग्सघरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर के गौतम आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था.शेल्डन जैक्सन-कोलकाता नाइट राइडर्सशेल्डन जैक्सन को उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.लुकमान हुसैन-दिल्ली कैपिटल्सलुकमान हुसैन मेरीवाला को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.चेतन सकरिया- राजस्थान रॉयल्सअनकैप्ड खिलाड़ी चेतन सकरिया को राजस्थान रॉयल्स 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये था.चेतेश्वर पुजारा-चेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके बेस प्राइस पर खरीदा. पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. इसके अलावा रोवमैन पोवेल, शॉन मार्श, कोरी एंडरसन, डेरेन ब्रावो (बेस प्राइस 75 लाख) नहीं बिके. साथ ही रेसी वान डेर डुसेन और मार्टिन गुपटिल, तथा पवन नेगी को भी कोई खरीददार नहीं मिला.रिले मेरेडिथ-पंजाब किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रिले मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिले का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स तथा पंजाब किंग्स के बीच उन्हें होड़ लग गई. दोनों फ्रेंचाइजी पांच करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. इसके बाद पंजाब सात करोड़ रुपये और दिल्ली 7.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी और उन्हें खरीद लिया.टॉम करन-दिल्लीटॉम करन जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ है उनको दिल्ली ने 5 करोड़ 25 लाख में खरीदा है.काइल जेमिसन-रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोरकाइल जेमिसन जिनका बेस प्राइज 75 लाख था उनको लेकर शुरुआत में पंजाब और बेंग्लोर के फ्रैंचाइजियों के बीच काफी देर तक संघर्ष चला फिर आखिर में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर ने 15 करोड़ में खरीद लिया.मोजेस ऑनरीकेज-पंजाब किंग्सऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर मोजेस ऑनरीकेज को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.जलज सक्सेना-पंजाब किंग्स दूसरे राउंड की नीलामी में पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी जलज सक्सेना को 30 लाख रुपये में खरीदा है.उतकर्ष सिंह-पंजाब किंग्सपंजाब किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी उतकर्ष सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा है.फेबियन एलन-पंजाब किंग्सपंजाब किंग्स ने वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर फेबियन एलन को 75 लाख रुपये में खरीदा है.डेनियल क्रिस्टियन -रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदूसरे राउंड की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को खरीदने के लिए कोलकाता और बैंगलोर के बीच तगड़ी बोली चली. 75 लाख के बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी को अंत में 4.80 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.लियाम लिविंगस्टोन-राजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन को उनके बेस प्राइज़ 75 लाख रुपये में खरीदा.सुयष प्रभुदेसाई-आरसीबीआरसीबी ने सुयष प्रभुदेसाई को उनके बेस प्राइज़ 20 लाख और केएस भारत को भी उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा.एम हरिशंकर रेड्डी -चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स ने एम हरिशंकर रेड्डी को 20 लाख रुपये में खरीदा.कुलदीप यादव-राजस्थान रॉयल्सअनकैप्ड खिलाड़ी कुलदीप यादव को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.जेम्स नीशम-मुंबई इंडियंसन्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. युधवीर चरको-मुंबई इंडियंसअनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर युधवीर चरको को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर के भगत वर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.मार्को जेसन-मुंबई इंडियंसदक्षिण अफ्रीका के अनकैप्ड खिलाड़ी मार्को जेसन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा.सौरभ कुमार-पंजाब किंग्सअनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी सौरभ कुमार को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.करुण नायर-कोलकाता नाइट राइडर्सटेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को दूसरे राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा.केदार जाधव-सनराइजर्स हैदराबादकेदार जाधव को दूसरे राउंड की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे.सैम बिलिंग्स-दिल्ली कैपिटल्सइंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.हरभजन सिंह-कोलकाता नाइट राइडर्स भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हरभजन सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी सी हरि निशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. बेन कटिंग -कोलकाता नाइट राइडर्सऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.वेंक्टश अय्यर-कोलकाता नाइट राइडर्स आखिरी राउंड की नीलामी में वेंक्टश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.अर्जुन तेंदुलकर- मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा.IPL Auction 2021 Unsold Players Complete Listआरोन फिंचएलेक्स हेल्सएविन लुईसजेसन रॉयहनुमा विहारीएलेक्स केरीकुसल परेराग्लेन फिलिप्सशेल्डन कॉटरेलक़ैस अहमदआदिल राशिदराहुल शर्माईश सोढ़ीराहुल गहलौतसी हरि निशांतहिमांशु राणाहिम्मत सिंहविष्णु सोलंकीआयुष बडोनीअतित शेठविवेक सिंहअवि बरोटकेदार देवधरविष्णु विनोदरिले मेरेडिथअंकित सिंह राजपूतकुलदीप सेनमुजतबा यूसुफतेजस बरोकाकरनवीर सिंहमिधुन सुधेसनकोरी एंडरसनडैरेन ब्रावोडेवॉन कॉन्वेमार्टिन गप्टिलशॉन मार्शरोवमैन पॉवेलरासी वैन डर डूसनमार्नस लाबुशेनपवन नेगीगुरकीरत सिंहमिशेल मैकक्लेनाघनवरुण आरोनजेसन बेहरेनडोर्फमोहित शर्माबिली स्टैनलेकओशेन थॉमसफिन एलनहरप्रीत भाटियाशिवम चौहाननौशाद शेखप्रथम सिंहअपूर्व वानखड़ेअथर्व अंकोलेकरप्रार्थना बरमानजलज सक्सेनाकरण शर्माआर सोनू यादवध्रुव जुरेलअरुण कार्तिकनिखिल नाइकस्मित पटेलके एल श्रीजीतवेस्ले एगरवैभव अरोड़ाबेन ड्वारसिसअली खानकुलवंत खेजरोलियाअरज़न नागवासवालाजी पेरियासामीपृथ्वीराज यारानूर अहमद लखनवालकार्तिक मयप्पनराजकुमार बलवंत रायपरदीप साहूसागर उदेशीकुशाल वाधवानीअक्षय वखारेकॉलिन डी ग्रैंडहोमेथिसारा परेरामोहम्मद शैफुद्दीनडेविड विलीमैथ्यू वेडबेन डकेटसीन एबॉटमैट हेनरीकेमर होल्डरअल्जाररी जोसेफओबेड मैकोयलियाम प्लंकेटटिम साउथीराजेश बिश्नोईअभिमन्यु ईश्वरनरोहन कदमअमनदीप खरेसिद्धेश लाडमोहम्मद ताहाख्रीस्तीयो केंसप्रेरक मांकड़शम्स मुलानीअंष पटेलसुयश प्रभुदेसाईपार्थ सहानीअंकित शर्माध्रुव शौरीजोश इंगलिसआर्यन जुयालसादिक किरमानीरोहित शर्मासंदीप कुमार तोमरस्टीफन चेयुरुपल्लीअनिकेत चौधरीमुकेश चौधरीनाथन एलिससयान घोषरोनित मोरेएम निधेशएम हरिशंकर रेड्डीसिमरजीत सिंहकुलदीपजीशान अंसारीजॉन रस जगेसरकेविन कोथिगोडातनवीर संघामहेश नेकांविजयकांत वियासकांतलुईस ग्रेगरीवानिन्दु हसरंगाकरीम जानतस्कॉट कुग्गेलेइजनजेम्स नीशमवेन पार्नेलकीमो पॉलदुशमंता चमेराफिडेल एडवर्ड्सब्यूरन हेंड्रिक्सअभिमन्यु मिथुनरीस टॉपलेसाहिल जैनसुभ्रांशु सेनापतिरवि ठाकुरजेक वेदरल्डशुभम अग्रवालराजजुद्दीन अहमदबाबा अपराजितजॉर्ज गार्टनक्रिस ग्रीनकार्तिक काकड़ेशोएब खानध्रुव पटेलनवीनतम कुमार पटेलवरुण चौधरीप्रथमेश डेकेबलतेज ढांडाब्रेंडन डॉगेटसौरभ दुबेफ़ज़लक़ फ़ारूक़ीमैट केलीचमा मिलिंदजयदेन सीलमार्क स्टेकेटीतनवीर उल हककार्लोस ब्राथवेटऋषि धवनमोहम्मद महमूद उल्लाहएंडिले फेहलुकवायोशरफेन रदरफोर्डदासुन शनाकाइसुरु उदानाजैकब डफीदरियन डुपाविलोनशैनन गेब्रियलमोर्ने मोर्कलजोल पेरिसब्लेयर टिकरसुबोध भाटीजय बिस्साआमिर गनीकरणवीर कौशलअनुस्टुप मजुमदारदीक्षांशु नेगीक्षितिज शर्माशुभम सिंहशशांक सिंहमिलिंद टंडनरवि बोपाराजॉर्ज लिंडेकाइल मेयरडेरिल मिशेलकॉलिन मुनरोद्वै प्रीटोरियसरोमारियो शेफर्डसंदीप बावनकाचैतन्य बिश्नोईअरुण चपरानायुधवीर चरकअजय देव गौडउमरान मलिकरवि तेजा तेलुकुपल्लीतनय त्यागराजंएन.तिलक वर्माके भगत वर्मास्टुअर्ट बिन्नीहिल्टन कार्टराइटजेम्स फॉकनरअकील होसिनपरवेज रसूलडेविड विसेजैक वाइल्डरमथअर्शदीप बराड़दिग्विजय देशमुखआकरहित गोमलअनिरुद्ध जोशीअजीम काज़ीराहुल सिंहअजय टीहर्ष त्यागीनचिकेत भूटेजोश क्लार्कसनगेराल्ड कोएत्ज़ीटिम डेविडदीपराज गोनकरहारून हार्डीमार्को जानसेननाथन मैकएंड्र्यूएम मोहम्मदगोविंदा पोद्दारप्रत्यूष सिंहजैक्स स्नीमनसाहिल जैन.रीस टॉपलेकुशाल वधानीसागर उदेशी