व्यापार / I.P.P.Bने लॉन्च किया डिजिटल ऐप 'DakPay', किसी को भी भेजे आसानी से पैसे

India Post Payments Bank (IPPB) और Department of Posts (DoP) ने मिलकर अपना डिजिटल पेमेंट ऐप ‘DakPay' लॉन्च किया है. इस ऐप को लॉन्च करते हुए संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) ने कहा कि डिजिटल वित्तीय समावेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस ऐप को लॉन्च किया गया है.'

Vikrant Shekhawat : Dec 15, 2020, 05:25 PM
नई दिल्ली: India Post Payments Bank (IPPB) और Department of Posts (DoP) ने मिलकर अपना डिजिटल पेमेंट ऐप ‘DakPay' लॉन्च किया है. इस ऐप को लॉन्च करते हुए संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) ने कहा कि डिजिटल वित्तीय समावेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस ऐप को लॉन्च किया गया है.'


'DakPay' डाक नेटवर्क के जरिए इंडिया पोस्ट (India Post) और IPPB डिजिटल फाइनेंशियल और असिस्टेड बैंकिंग सर्विसेज जैसे फीचर्स देता है. एक नजर डालते हैं इसके कुछ खास फीचर्स पर 


बड़े काम इस 'DakPay' ऐप पर :-


1. 'DakPay' के जरिए ग्राहक Domestic Money Transfers यानि DMT के जरिए पैसे भेज सकते हैं. इसके अलावा QR कोड स्कैन से भी पैसे भेज सकते हैं. वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI के जरिए किसी भी सर्विस या मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है.

2. ऐप बायोमैट्रिक के जरिए कैशलेस इकोसिस्टम तैयार करने में भी मदद करेगा. इससे किसी भी बैंक के ग्राहकों को इंटर-ऑपरेबल बैंकिंग सर्विसेज मिलेंगी, यूटिलिटी बिल पेमेंट भी कर सकेंगे 

3. इसके जरिए बैंकिंग सर्विसेज और पोस्टल प्रोडक्ट का ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता है. इसके जरिए ग्राहक घर बैठे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विसेज का फायदा उठा सकता है


'ये एक लैंडमार्क उपलब्धि है:-


स ऐप के लॉन्च के समय संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने India Post Payments Bank की कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संकट के दौर में भी लोगों को घर बैठ AePS वित्तीय सेवाएं पहुंचाकर उन लोगों  को वित्तीय रूप से सशक्त किया है जो अबतक बैंकिंग सिस्टम से दूर थे. India Post Payments Bank के MD & CEO जे वेंकटरामू ने कहा कि 'DakPay एक लैंडमार्क उपलब्धि है. हमारा उद्देश्य है हर ग्राहक जरूरी है, हर ट्रांजैक्शन महत्वपूर्ण है और हर डिपॉजिट कीमती है.' 


पेंशनर्स के लिए शुरू की थी DLC सर्विस:-


इसके पहले IPPB ने पेंशनधारकों के लिए DLC सेवा की शुरुआत की थी. जिसके जरिए पेंशनर्स डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते थे. इसके लिए थोड़ी सी फीस चुकानी पड़ती है. पोस्टल नेटवर्क में 1.55 लाख ऑफिस हैं, जिसमें से 1.35 लाख ग्रामीण इलाकों में मौजूद है. इसमें कुल 30,000 कर्मचारी काम करते हैं