Vikrant Shekhawat : Oct 05, 2021, 10:29 PM
IPL फेज-2 में मंगलवार टूर्नामेंट का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। जहां मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। मुंबई के सामने मात्र 91 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने 8.2 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
मुंबई का आक्रामक रवैयाटारगेट का पीछा करते हुए मुंबई का पहला विकेट रोहित शर्मा (22) के रूप में गिरा। उनकी विकेट चेतन सकारिया ने हासिल की। सूर्यकुमार यादव (13) भी मुस्तफिजुर रहमान को जल्दी अपनी विकेट थमा बैठे। हालांकि, पावरप्ले तक टीम का स्कोर 56/2 रहा।रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के 7वें और भारत के पहले खिलाड़ी बने।रॉयल्स की खराब शुरुआतटॉस गंवाकर पहले खेलते हुए RR की शुरुआत बहुत खराब देखने को मिली। टीम ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 50 रनों के अंदर गंवा दिए। 20 ओवरों में टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 90 रन ही बना सकी। रॉयल्स का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। एविन लेविस (24) टॉप स्कोरर रहे। मुंबई के लिए नाथन कूल्टर नाइल ने 4 विकेट लिए।
मुंबई का आक्रामक रवैयाटारगेट का पीछा करते हुए मुंबई का पहला विकेट रोहित शर्मा (22) के रूप में गिरा। उनकी विकेट चेतन सकारिया ने हासिल की। सूर्यकुमार यादव (13) भी मुस्तफिजुर रहमान को जल्दी अपनी विकेट थमा बैठे। हालांकि, पावरप्ले तक टीम का स्कोर 56/2 रहा।रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के 7वें और भारत के पहले खिलाड़ी बने।रॉयल्स की खराब शुरुआतटॉस गंवाकर पहले खेलते हुए RR की शुरुआत बहुत खराब देखने को मिली। टीम ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 50 रनों के अंदर गंवा दिए। 20 ओवरों में टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 90 रन ही बना सकी। रॉयल्स का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। एविन लेविस (24) टॉप स्कोरर रहे। मुंबई के लिए नाथन कूल्टर नाइल ने 4 विकेट लिए।
- RR का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल (12) के रूप में गिरा और उनकी विकेट कूल्टर नाइल के खाते में आई।
- एविन लेविस (24) को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- फेज-2 में अपना पहला मुकाबला खेल रहे जेम्स नीशम ने संजू सैमसन (3) और शिवम दुबे (3) को आउट कर रॉयल्स की कमर तोड़कर रख दी।
- ग्लेन फिलिप्स (4) और राहुल तेवतिया (12) की विकेट कूल्टर नाइल और नीशम ने चटकाई।
- 'किलर मिलर' के नाम से मशहूर डेविड मिलर (15) भी फ्लॉप रहे। कूल्टर नाइल ने उनको LBW आउट किया।
- RR 90/9 इस सीजन का सबसे कम स्कोर रहा। राजस्थान से पहले RCB ने कोलकाता के खिलाफ 92 रन बनाए थे।