Delhi: कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2020 Date): कृष्ण जन्माष्टमी इस बार दो दिन मनाई जाएगी। कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भादो पास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। 12 अगस्त को अष्टमी तिथि है लेकिन 11 अगस्त से ही अष्टमी लग जाएगी। यही वजह है कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव दो दिन मनाया जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण भगवान का जन्म कंस की बहन देवकी के गर्भ से हुआ था। हालांकि कृष्ण का लालन-पालन नन्द बाबा और यशोदा मां ने किया था। भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था इस कारण से अष्टमी तिथि और रोहिणी तिथि अलग-अलग दिन में पड़ने के कारण 12 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी।