Vikrant Shekhawat : Jan 24, 2024, 07:59 AM
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के कपाट भक्तों के लिए खुल गए हैं। आज दर्शन का दूसरा दिन है। सुबह की मंगला आरती और भोग के बाद सुबह 7 बजे से राम भक्त अपने प्रभु के दर्शन कर रहे हैं। भगवान रामलला के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लाखों की संख्या में मौजूद हैं जो अपने रामलला की एक झलक पाने को बेताब है। भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद एक्शन में आ गए हैं। सीएम ने अफसरों के साथ मीटिंग के बाद राम भक्तों को अच्छे से दर्शन हों इसका पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।अयोध्या में आई राम लहरभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही दूसरे शहरों से आने वाली बसों को फिलहाल रोक दिया गया है। सीएम से लेकर अफसर तक भक्तों से शांति और धैर्य की अपील कर रहे हैं। इस वक्त अयोध्या नगरी राम भक्तों से पूरी तरह खचाखच भरी है। हर तरफ राम भक्त ही राम भक्त दिख रहे हैं। सीएम योगी ने खुद राम भक्तों को दर्शन कराने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। वह अयोध्या के पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। मंगलवार को हवाई सर्वे के बाद सीएम खुद राम मंदिर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।पहले दिन 5 लाख लोगों ने किए दर्शनआज राम लला के दर्शन का दूसरा दिन है, मंदिर के बाहर रात से ही भक्तों की भीड़ है। मंगलवार को पहले दिन करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए लेकिन अभी भी लाखों लोग अपने प्रभु के इंतजार में है। राम भक्तों की एक ही आशा है कि किसी भी तरह उन्हें अपने प्रभु के दर्शन हो जाएं। रामभक्त पूरी तैयारी के साथ अयोध्या पहुंचे हैं, वो एक हफ्ते तक इंतजार करने को तैयार हैं। इस बीच रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने रामभक्तों से अपील की है कि वो थोड़ा संयम बरतें, रामलला के दर्शन सबको मिलेंगे।प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या के आसपास के जिलों से गाड़ियों को आने से रोक दिया गया है।
- लखनऊ से अयोध्या के लिए रोडवेज सेवा रोकी गई
- बाराबंकी से बसों की आवाजाही रोक दी गई
- ऑनलाइन बुकिंग को कैसिंल किया जा रहा है
- प्राइवेट गाड़ियों को हाईवे पर ही रोका जा रहा है
- अयोध्या में 8 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
- डीएम ने 8 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।
- अयोध्या आने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया है।
- हाईवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है।
- रास्तों को अलग-अलग लाइन में बांटा गया है।
- दर्शन के लिए भक्तों को ग्रुप में छोड़ा जा रहा है।