Canada Open 2023 / लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन 2023 का खिताब, फाइनल में चीन के इस खिलाड़ी को दी शिक्सत

लक्ष्य लेन ने कनाडा ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में चीन के ली शी फेंग को 21-18, 22-20 से शिक्सत दी। इस साल लक्ष्य का ये पहला खिताब है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वह दूसरे सेट में पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार प्वॉइंट्स हासिल करके खिताब जीत लिया। पहले सेट में लक्ष्य सेन और ली शी फेंग ने कुछ शानदार स्मैश लगाए और दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटेदार मुकाबला देखने

Vikrant Shekhawat : Jul 10, 2023, 07:22 AM
Canada Open 2023: लक्ष्य लेन ने कनाडा ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में चीन के ली शी फेंग को 21-18, 22-20 से शिक्सत दी। इस साल लक्ष्य का ये पहला खिताब है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वह दूसरे सेट में पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार प्वॉइंट्स हासिल करके खिताब जीत लिया। 

लक्ष्य सेन ने किया कमाल 

पहले सेट में लक्ष्य सेन और ली शी फेंग ने कुछ शानदार स्मैश लगाए और दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिला, लेकिन लक्ष्य के ताबड़तोड़ खेल के आगे चीनी खिलाड़ी टिक ही नहीं पाया और पहला सेट 21-18 से हार गया। इसके बाद दूसरे सेट में शी फेंग ने धमाकेदार शुरुआत की। एक समय आया जब लक्ष्य सेन 16-20 से पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार 6 प्वॉइंट्स जीते और दूसरा सेट 22-20 से अपने नाम कर लिया। सेट जीतने के साथ ही उन्होंने कनाडा ओपन 2023 का खिताब जीत लिया। 

इस साल जीता पहला खिताब

इस साल लक्ष्य सेन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इसी वजह से वह करियर में 25वीं रैंकिंग तक पहुंच गए, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने खोई हुई लय हासिल कर ली। सेन ने पिछले साल इंडिया ओपन की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद उनकी ये दूसरी खिताबी जीत है। इसके अलावा ये उनका दूसरा BWF सुपर 500 खिताब है। सेन ने फाइनल मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और पहले सेट के दौरान अपनी बढ़त बनाए रखी। शी फेंग ने कुछ मौकों पर उन्हें चुनौती दी लेकिन फेंग अहम मौकों पर चूक गए। 

रैंकिंग में होगा फायदा 

लक्ष्य सेन इस साल इंडोनेशियाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। वहीं, पिछले महीने जून में थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कुनलावुत विटिडसार्न से हार गए। इसके अलावा वह पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन में विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे। अब कनाडा ओपन जीतने के साथ वह करियर में 12वीं रैंकिंग पर पहुंचने के लिए तैयार हैं।