Vikrant Shekhawat : Aug 14, 2023, 11:57 PM
Independence Day: 15 अगस्त के दिन यानी अब से बस कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी दर्जनों कारों के काफिले के साथ लाल किला पहुंचेंगे. इसी तरह तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत होगा. रक्षा मंत्री उनकी मेजबानी के लिए मौजूद रहेंगे. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और शाही बैंड की धुनों पर उनका स्वागत होगा और फिर प्रधानमंत्री लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे. लाल किले में लाल कार्पेट से गुजरते हुए वो इस बार इतिहास रचेंगे.77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को 10वीं बार संबोधित करेंगे. इसी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव समाप्त होने के साथ देश अमृत काल में प्रवेश कर जाएगा. ये वो ऐतिहासिक पड़ाव होगा जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2 साल पहले अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से की थी.आएंगे खास मेहमान2024 के महासमर से पहले पीएम मोदी का आखिरी संबोधन होगा, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों की नजर पीएम मोदी पर होगी. इस बार लाल किले पर हजारों की भीड़ में प्रधानमंत्री मोदी के खास मेहमान भी होंगे. पीएम मोदी ने अपने 1800 खास मेहमानों को देशभर के कोने-कोने से बुलाया है. पीएम मोदी ने जनभागीदारी मिशन के तहत अपने मेहमानों को न्योता भेजा है. एक नजर पीएम मोदी के खास मेहमानों पर…
- 660 वाइब्रेंट विलेज- 400 सरपंच
- किसान उत्पादक संगठन योजना- 250 किसान
- पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम- 50 किसान
- पीएम कौशल विकास योजना- 50 श्रमयोगी
- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट- 50 श्रमयोगी
- पीएम खादी योजना- 50 खादी वर्कर
- बॉर्डर कंस्ट्रक्शन रोड- 50 श्रमिक
- अमृत सरोवर- हर घर जल योजना 50 श्रमिक
- प्राइमरी स्कूल 50 शिक्षक
- नर्स- 50 नर्स
- मछुआरे 50 मछुआरे
- स्टेट-यूनियन टेरिटरी 75 दम्पत्ति
- प्रधानमंत्री 7 बजकर 6 मिनट पर महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर पुष्प अर्पित करेंगे
- उसके बाद पीएम लाल किले के लाहौर गेट पर 7 बजकर 18 मिनट पर पहुंचेंगे
- पीएम 7 बजकर 30 मिनट पर लाल किले की प्राचीर पर पहुंचकर झंडा फहराएंगे
- पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन 7 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगा