Vikrant Shekhawat : Oct 28, 2020, 05:54 PM
LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG Wing भारत में लॉन्च कर दिया है। LG Wing कंपनी के एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट का पहला फोन है। LG Wing पहले दक्षिण कोरिया में लॉन्च हो चुका है। LG Wing की खासियत इसकी यूनिक डिजाइन ही है। इसकी डिस्प्ले 90 डिग्री तक मुड़ सकती है। LG Wing की कीमत भारतीय बाजार में 69,990 रुपये है। यह फोन 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसकी बिक्री नौ नवंबर से ऑरोरा ग्रै और ईलुशन स्काई कलर वेरियंट में होगी।
LG Wing की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित Q OS मिलेगा। फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2460 पिक्सल है। फोन में P-OLED फुल विजन प्राइमरी डिस्प्ले है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 3.9 इंच की फुल एचडी प्लस G-OLED है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
LG Wing का कैमरा
LG Wing में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है, वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेरेटरी सेंसर है। फोन में हेस्का मोशन स्टेबलाइज और गिंबल कैमरा का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया है।
LG Wing की कनेक्टिविटी
एलजी के इस फोन में 5G, 4G LTE-A, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0+ को सपोर्ट करती है। फोन में 25W की फास्ट चार्जिंग और 10W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
LG Wing की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित Q OS मिलेगा। फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2460 पिक्सल है। फोन में P-OLED फुल विजन प्राइमरी डिस्प्ले है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 3.9 इंच की फुल एचडी प्लस G-OLED है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
LG Wing का कैमरा
LG Wing में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है, वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेरेटरी सेंसर है। फोन में हेस्का मोशन स्टेबलाइज और गिंबल कैमरा का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया है।
LG Wing की कनेक्टिविटी
एलजी के इस फोन में 5G, 4G LTE-A, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0+ को सपोर्ट करती है। फोन में 25W की फास्ट चार्जिंग और 10W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।