News18 : Feb 21, 2020, 05:47 PM
नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार दिल्ली आए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में पहुंचकर पीएम से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। इसके बाद उद्धव ठाकरे का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
शिवसेना के नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे की दिल्ली यात्रा के संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। राउत के अनुसार, ‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात होगी।’ बता दें कि इससे पहले एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एयरपोर्ट पहुंचे थे। उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र की शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में कार्यभार संभाला था।सोनिया और आडवाणी से भी करेंगे मुलाकातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद उद्धव का बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने का कार्यक्रम है। महाराष्ट्र के सीएम शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब दिल्ली पहुंचे हैं।28 नवंबर को संभाली थी कुर्सीबता दें कि लंबे समय से शिवसेना और बीजेपी सहयोगी रही हैं। लेकिन पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के रिश्ते बिगड़ गए थे। जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी की मदद से राज्य में सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
होय
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 20, 2020
महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री मा.ऊदधव ठाकरे हे ऊद्या दिल्ली येथे मा.पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांची भेट घेत आहेत.
ही सदिच्छा भेट आहे.
बाकी तपशिलात खोल शिरण्याची गरज नाही.
जय महाराष्ट्र
शिवसेना के नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे की दिल्ली यात्रा के संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। राउत के अनुसार, ‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात होगी।’ बता दें कि इससे पहले एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एयरपोर्ट पहुंचे थे। उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र की शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में कार्यभार संभाला था।सोनिया और आडवाणी से भी करेंगे मुलाकातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद उद्धव का बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने का कार्यक्रम है। महाराष्ट्र के सीएम शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब दिल्ली पहुंचे हैं।28 नवंबर को संभाली थी कुर्सीबता दें कि लंबे समय से शिवसेना और बीजेपी सहयोगी रही हैं। लेकिन पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के रिश्ते बिगड़ गए थे। जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी की मदद से राज्य में सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।