Auto / Mahindra XUV400 ने आते ही मचा दिया तहलका, चुटकियों में मिली 10 हजार बुकिंग

आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 400 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. यह सिर्फ दो वेरिएंट में ही आती है. इसकी कीमत 16 लाख रुपए से 19 लाख रुपए तक है. हालांकि कंपनी ने कहा था कि यह कीमत शुरुआती 5000 बुकिंग्स के लिए ही रहेगी यानी अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कीमत बढ़ा सकती है. महिंद्रा ने यह भी ऐलान किया कि वह शुरुआती 20,000 यूनिट को इसी साल डिलीवर कर देगी.

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2023, 06:22 PM
Mahindra XUV400 Booking: भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में फिलहाल टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. लेकिन अब लग रहा है कि टाटा नेक्सॉन के लिए मुश्किल का दौर शुरू हो गया है. महिंद्रा ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को लॉन्च किया और 26 जनवरी को इसकी बुकिंग शुरू की. महिंद्रा की SUV का ग्राहकों में इतना क्रेज है कि सिर्फ 5 दिन में ही इस गाड़ी को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई. यानी हर दिन इसे करीब 2000 लोग बुक कर रहे हैं. जबकि टाटा नेक्सन ईवी को सालों बीतने के बाद भी अभी तक उसकी 35 से 40,000 यूनिट्स ही बिकी हैं. 

आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 400 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. यह सिर्फ दो वेरिएंट में ही आती है. इसकी कीमत 16 लाख रुपए से 19 लाख रुपए तक है. हालांकि कंपनी ने कहा था कि यह कीमत शुरुआती 5000 बुकिंग्स के लिए ही रहेगी यानी अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कीमत बढ़ा सकती है. महिंद्रा ने यह भी ऐलान किया कि वह शुरुआती 20,000 यूनिट को इसी साल डिलीवर कर देगी. 

फुल चार्ज में 456KM की रेंज

एक्सयूवी400 दो बैटरी पैक - 34.5kWh और 39.4kWh के साथ आती है. दोनों बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए 150hp और 310Nm का टार्क जेनरेट करते हैं. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 8.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड - फन, फास्ट और फीयरलेस भी हैं.

34.5kWh बैटरी के साथ फुल चार्ज में 375km की रेंज मिलती है, जबकि 39.4kWh बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर 456km की रेंज ऑफर करेगा. XUV400 को 50kW DC फास्ट चार्जर के जरिए 50 मिनट के भीतर 0-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकता है.

टॉप-स्पेक XUV400 में 7.0-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक जैसी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, बैटरी पैक के लिए IP67 रेटिंग और सुरक्षा किट के रूप में ISOFIX एंकरेज हैं.