Bigg Boss OTT 2 / मनीषा रानी को चाह‍िए ऐसा जीवन साथी, ड‍िमांड सुनकर एल्‍व‍िश और ज‍िया की छूट गई हंसी

सलमान खान का मोस्‍ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अब घर के अंदर रहने वाले कंटेस्‍टेंट के बीच केमस्‍ट्री बढ़ती नजर आ रही है। शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें मजेदार पल नजर आने ज्‍यादा शुरू हो गए हैं। लेटेस्‍ट एप‍िसोड में कंटेस्टेंट्स एल्विश, मनीषा, जिया और अभिषेक मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए। अपकमिंग एपिसोड में एल्विश को अविनाश की बातें चुपचाप ध्यान से सुनते हुए देखा जा सकता है।

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का मोस्‍ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अब घर के अंदर रहने वाले कंटेस्‍टेंट के बीच केमस्‍ट्री बढ़ती नजर आ रही है। शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें मजेदार पल नजर आने ज्‍यादा शुरू हो गए हैं। लेटेस्‍ट एप‍िसोड में कंटेस्टेंट्स एल्विश, मनीषा, जिया और अभिषेक मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए। 

मनीषा की क्‍यूटनेस ने जीता द‍िल 

अपकमिंग एपिसोड में एल्विश को अविनाश की बातें चुपचाप ध्यान से सुनते हुए देखा जा सकता है। वहीं मनीषा अपनी क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर मनीषा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने होने वाले पति के गुणों के बारे में बताती नजर आती हैं।

मनीषा को चाह‍िए ऐसा पत‍ि 

वीडियो में मनीषा कहती हैं, "मुझे मेरा पति ऐसा चाहिए जो कहे स्विट्जरलैंड चलो डार्लिंग जहां भी जाओ चलो डार्लिंग, जिस भी चीज पर हाथ रखूं वो दे।' इसपर अभिषेक मल्हान करते हैं कि 'तुम्हें पति नहीं तुम्हें चाहिए एटीएम मशीन। तुम्हें नहीं चाहिए लड़के।' इसपर मनीषा कहती हैं कि 'मुझे ख्वाहिश पूरी करने वाला चाहिए चाहे वह स्विट्जरलैंड हो या न्यूजीलैंड हो। एक आदमी में जजबात होना चाहिए।"

ये दो लोग हुए नॉमिनेट 

बता दें कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए आशिका भाटिया और मनीषा रानी नॉमिनेट हैं। सेब वाले टास्क में सबसे ज्यादा चार-चार एप्पल मनीषा और आशिका को मिले और इसी के साथ वह दोनों नॉमिनेट हो गईं। गौरतलब है क‍ि 'बिग बॉस ओटीटी 2' जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है।