Vikrant Shekhawat : Jun 08, 2021, 04:32 PM
Delhi: दुनिया भर की कई बड़ी वेबसाइट डाउन हो चुकी हैं। इनमें रेडिट, ट्विच और सीएनएन जैसी बड़े इंटरनेशनल चैनल्स की वेबसाइट शामिल हैं। इन्हें ओपन करने पर एरर मैसेज दिख रहा है। गौरतलब है कि पिछले आधे घंटे से इन वेबसाइट्स को दुनिया भर में ऐक्सेस करने में मुश्किल हो रही है। पेज पर एरर दिख रहा है और ऐक्सेस नहीं हो रहा है।
इस ग्लोबल वेबसाइट क्रैश में ऐमेजॉन रिटेल की वेबसाइट भी ठप हो गई है। डेवेलपर ओरिएंटेड वेबसाइट GIT HUB भी डाउन है और ये पूरी तरह से क्रैश कर गया है। हालांकि भारत में ऐमेजॉन वेबसाइट काम कर रही है। द गार्डियन और फाइनैंशियल एक्सप्रेस जैसी वेबसाइट्स भी दुनिया भर में डाउन हैं। दोपहर में भारत में इनकम टैक्स की वेबसाइट भी क्रैश कर गई थी। इसके बाद वित्त मंत्री ने ट्वीट करके इनफोसिस से इसे ठीक करने को कहा था। चूंकि इनकम टैक्स की वेबसाइट बनाने और मैनेज करने के लिए इनफोसिस के साथ ही पार्टनर्शिप की गई है। अभी तक किसी भी कंपनी का इस पर स्टेटमेंट नहीं आया है।
इस ग्लोबल वेबसाइट क्रैश में ऐमेजॉन रिटेल की वेबसाइट भी ठप हो गई है। डेवेलपर ओरिएंटेड वेबसाइट GIT HUB भी डाउन है और ये पूरी तरह से क्रैश कर गया है। हालांकि भारत में ऐमेजॉन वेबसाइट काम कर रही है। द गार्डियन और फाइनैंशियल एक्सप्रेस जैसी वेबसाइट्स भी दुनिया भर में डाउन हैं। दोपहर में भारत में इनकम टैक्स की वेबसाइट भी क्रैश कर गई थी। इसके बाद वित्त मंत्री ने ट्वीट करके इनफोसिस से इसे ठीक करने को कहा था। चूंकि इनकम टैक्स की वेबसाइट बनाने और मैनेज करने के लिए इनफोसिस के साथ ही पार्टनर्शिप की गई है। अभी तक किसी भी कंपनी का इस पर स्टेटमेंट नहीं आया है।