Vikrant Shekhawat : Feb 23, 2021, 09:48 AM
Microsoft ने भारतीय बाजार में अपना नया डिवाइस Surface Pro 7+ लाॅन्च कर दिया है। यह डिवाइस 12.3 इंच के पिक्सलसेंसर डिस्प्ले के साथ आता है और इसे 11th Gen इंटेल कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें यूजर्स को 1TB तक एसएसडी की सुविधा मिलेगी। साथ ही यह इंटेल कोर i3 से लेकर इंटेल कोर i7 पर काम करता है। यूजर्स इसे कुल 11 अलग-अलग माॅड्ल्स में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में Microsoft Surface Pro 7+ की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Microsoft Surface Pro 7+ की कीमत
Microsoft Surface Pro 7+ को भारत में 11 वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। इसके 11 जेन कोर आई3, 8जीबी रैम और 128जीबी एसएसडी माॅडल की कीमत 83,999 रुपये है। वहीं 11 जेन कोर आई5 8जीबी रैम और 128जबी एसएसडी माॅडल की कीमत 93,499 रुपये है। जबकि 11 जेन कारे आई5 8 जीबी रैम 128जीबी एसएसडी एलटीई माॅडल को 109,499 रुपये में लाॅन्च किया गया हैं
Microsoft Surface Pro 7+ की कीमत
Microsoft Surface Pro 7+ को भारत में 11 वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। इसके 11 जेन कोर आई3, 8जीबी रैम और 128जीबी एसएसडी माॅडल की कीमत 83,999 रुपये है। वहीं 11 जेन कोर आई5 8जीबी रैम और 128जबी एसएसडी माॅडल की कीमत 93,499 रुपये है। जबकि 11 जेन कारे आई5 8 जीबी रैम 128जीबी एसएसडी एलटीई माॅडल को 109,499 रुपये में लाॅन्च किया गया हैं