Vikrant Shekhawat : May 07, 2021, 10:01 AM
चेन्नई: डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई।
दो मई को आए नतीजों में डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों में से 133 पर कब्जा जमाया है। चुनाव आयोग के फाइनल नतीजों के अनुसार, के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकीं। बता दें कि इससे पहले पलानीस्वामी ने अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र सोमवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।Chennai: DMK Chief MK Stalin takes oath as the Chief Minister of Tamil Nadu.
— ANI (@ANI) May 7, 2021
He is being administered the oath by Governor Banwarilal Purohit pic.twitter.com/e8IZT1aNFz