जयपुर / राहगीरों से मोबाइल छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार, लूट का मोबाइल भी बरामद

चारदीवारी में बड़ी चौपड़ के आस-पास वाले इलाके में राहगीरों के मोबाइल व पर्स छीनने वाले बदमाश को रविवार को माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद इकरब जगतपुरा रोड स्थित आयशा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शनिवार को लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Dainik Bhaskar : Jul 01, 2019, 10:30 AM
जयपुर. चारदीवारी में बड़ी चौपड़ के आस-पास वाले इलाके में राहगीरों के मोबाइल व पर्स छीनने वाले बदमाश को रविवार को माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद इकरब जगतपुरा रोड स्थित आयशा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शनिवार को लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इलाके में आए दिन हो रही मोबाइल लूट व चोरी की वारदातों को देखते हुए रविवार को विशेष टीम गठित करके इलाके में पैदल गश्त करवाई गई। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी इकरब की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया।