Vikrant Shekhawat : Sep 07, 2021, 12:42 PM
यूरोप के सबसे बड़े मोटर शो का म्यूनिख में आयोजन किया जा रहा है, जहां आधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ सभी प्रमुख कंपनियां अपने कारें प्रस्तुत कर रही हैं। इनमें से कुछ खास कारें, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा और जिनकी तकनीक भविष्य में बाजार का कायापलट कर सकती है। जानिए इन अनोखी कारों के बारे में -
20 साल बाद ऐसी हो सकती हैं हैचबैक
बीएमडब्ल्यू ने आई-विजन सर्क्यूलर नामक कॉन्सेप्ट हैचबैक कार दिखाई, जिसे साल 2040 तक सड़कों पर नजर आने वाली कार कहा जा रहा है। इसकी विशेषताओं में इसे 100 प्रतिशत री-साइकिल की गई सामग्री से बनाना शामिल है।
710 बीएचपी पावर इलेक्टि्रक के साथ
ऑडी ने स्फीयर कॉन्सेप्ट कार प्रस्तुत की हैं, जिनमें ग्रैंडस्फीयर भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक है। 710 बीएचपी की यह कार एक बार चार्ज होने पर 740 किमी चलती है। इसका इंटीरियर री-साइकिल मैटेरियल का बना है।
हाइब्रिड पेट्रोल कारें
कोरियाई कंपनी किया की स्पोर्टेज कार
90 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर और 116 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन से युक्त है।
मर्सीडीज ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पांच कारें प्रस्तुत कीं। इनमें मर्सीडीज ईक्यूई को 2022 से बाजार में उतारा जाएगा।
एक बार चार्ज होने पर 660 किमी की दूरी तय करने वाली इस कार की क्षमता है 288 बीएचपी
फैमिली कार नए अवतार में
रेनो की 100 प्रतिशत ई-कार मेगाने ई-टेक इस फैमिली कार का इलेक्ट्रिक वर्जन नई जरूरतों को देखते हुए तैयार किया गया है।
प्लास्टिक की बोतलों से बने छत और बोनट
फॉक्सवैगन की नई आईडी लाइफ का रूप बेहद आकर्षक है। 2025 से बनने वाली इस कार की छत व बोनट प्लास्टिक बोतल के होंगे।
20 साल बाद ऐसी हो सकती हैं हैचबैक
बीएमडब्ल्यू ने आई-विजन सर्क्यूलर नामक कॉन्सेप्ट हैचबैक कार दिखाई, जिसे साल 2040 तक सड़कों पर नजर आने वाली कार कहा जा रहा है। इसकी विशेषताओं में इसे 100 प्रतिशत री-साइकिल की गई सामग्री से बनाना शामिल है।
710 बीएचपी पावर इलेक्टि्रक के साथ
ऑडी ने स्फीयर कॉन्सेप्ट कार प्रस्तुत की हैं, जिनमें ग्रैंडस्फीयर भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक है। 710 बीएचपी की यह कार एक बार चार्ज होने पर 740 किमी चलती है। इसका इंटीरियर री-साइकिल मैटेरियल का बना है।
हाइब्रिड पेट्रोल कारें
कोरियाई कंपनी किया की स्पोर्टेज कार
90 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर और 116 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन से युक्त है।
मर्सीडीज ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पांच कारें प्रस्तुत कीं। इनमें मर्सीडीज ईक्यूई को 2022 से बाजार में उतारा जाएगा।
एक बार चार्ज होने पर 660 किमी की दूरी तय करने वाली इस कार की क्षमता है 288 बीएचपी
फैमिली कार नए अवतार में
रेनो की 100 प्रतिशत ई-कार मेगाने ई-टेक इस फैमिली कार का इलेक्ट्रिक वर्जन नई जरूरतों को देखते हुए तैयार किया गया है।
प्लास्टिक की बोतलों से बने छत और बोनट
फॉक्सवैगन की नई आईडी लाइफ का रूप बेहद आकर्षक है। 2025 से बनने वाली इस कार की छत व बोनट प्लास्टिक बोतल के होंगे।